Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पूरे कुल्टी छेत्र में हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाई गई।

बंटी खान बराकर संवाददाता- बराकर सहित पूरे कुल्टी छेत्र में हर्षोल्लास के साथ होली का आयोजन किया गया। बराकर में होली के राशियों की टीम द्वारा होली के तीन दिन पहले से ही होली के गीतों के साथ राजस्थानी होली की जो अपनी परंपरा है । जिसे आज भी भली भांति निभाते चले आरहे है। बराकर में मुख्य रूप सार्वजनिक होली का दहन बराकर आदर्श विद्यालय स्कूल के प्रांगण में वर्षों से मनाया जाता रहा है। जहा होलिका दहन के बाद रंगों की होली ढप ओर धमाल के साथ होली के रशोयो द्वारा पूरे क्षेत्र की परिक्रमा कर होली का आनंद उठाया। जिसमे होली के राशियोकि टीम अंकुर गोपालका, सत्यनारायण जालान, मनोज गाड़ोदिया,कैलाश गोयल, मनोज चौधरी,श्याम बिहारी माखरिया, राजेश अग्रवाल, पी बंसल, अजय राजगढ़िया,सहित बड़ी संख्या में युवाओ का अहम योगदान रहा। वही मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर साख की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच की ओर सेअध्यक्ष बंटी माधोगाडिया द्वारा कोविड के समय अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकार एव मंच के सदशयो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही होली के कार्यक्रम में रानीगंज के मनोहर एव सिधु की ओर से रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति रखी। वही बराकर श्री श्याम दीवाने की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहा होली के गीतों के साथ ठंडाई की चुस्की के साथ अल्पाहार का आयोजन किया गया।  बराकर मारवाड़ी मित्र परिषद की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में कृष्णा राधा की झांकी के साथ फूलों की होली का कार्यक्रम किया गया। जहा भाजपा के कुल्टी से प्रथि डॉ अजय पोद्दार को सम्मानित किया गया।

Latest News