Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुलिस छापेमारी के बाद पृथ्वीराज ओसवाल की पत्नी गिरफ्तार

  1. पुलिस छापेमारी के बाद पृथ्वीराज ओसवाल की पत्नी गिरफ्ता

सालानपुर
दुर्गापुर में हुये 1.1 करोड़ रुपयों की लूटकांड में सोमवार सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर एवं फोकरडीह में दुर्गापुर एवं सालानपुर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया और इलाके के दो कारोबारियों पृथ्वीराज ओसवाल एवं उसके साथी अजय दास के घर सोमवार सुबह से ही पुलिस ने छापेमारी अभियान में जुटे रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्गापुर में करोड़ों रुपये की लूट मामले में फरार दोनों व्यसायी संलिप्त है। जिन्होंने ने दिल्ली के कारोबारी मुकेश चावला से दुर्गापुर में 1 करोड़ रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पहले ही दुर्गापुर थाने ड्यूटी ऑफिसर एएसआई समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डकैती का मास्टरमाइंड रूपनारायणपुर इलाके का रहने वाला पृथ्वीराज है और जिसमें उसके साथी अजय दास समेत अन्य सामिल है। वही पुलिस के छापेमारी से पहले ही दोनों फरार हो गये है। पुलिस ने उनके घर से छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज समेत करीब 6 लाख रुपयें, कई मोटरसाइकिल, महंगे कर बरामद किया है। वही पृथ्वीराज ओसवाल के घर से बंदूक की बरामदगी के बाद उसके पत्नी को बीते सोमवार पुलिस पुलिस ने पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। और दोनों घरों को शील कर दिया है। पृथ्वीराज ओसवाल की गिरफ्तार पत्नी राधिका ओसवाल को उसके एक छोटे बच्चे के साथ मंगलवार न्यायालय के सुपुर्द कर दिया ।
वही दोनों की साझेदारी में बनाये गये हिंदुस्तान केबल्स रोड पर होटल सोमवार से ही बंद है।
मामले में पुलिस दोनों को तलाश में जुटी हुई है।

Latest News