सालानपुर प्रखंड के अचरा होली एंजल्स स्कूल में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिव
काजल मित्रा:- कहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिनंदन समारोह तो कहीं सलानपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दिन सलानपुर प्रखंड के अचरा न्यू होली एंजल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धूम धाम से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शिक्षकों का सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रधान शिक्षक संजय सुकुल ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी स्कूल परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
ये सभी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छोटे-छोटे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं जैसे नाटक, गीत, नृत्य, वैज्ञानिक कला प्रदर्शन आदि। वहीं, स्कूल की प्रत्येक कक्षा में टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाता है।