Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सूरज नाथ दुबे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चौथा वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन

सूरज नाथ दुबे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चौथा वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का सफल आयोज ।

5 सितंबर 2024 (शिक्षक दिवस) को शिक्षा के क्षेत्र में आदरणीय सर स्वर्गीय सूरज नाथ दुबे मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा चौथा वार्षिक प्रश्नोत्तरी, पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट प्रतिभा एव्ं योगदान को चिह्नित करने के लिए एक कार्यक्रम अंडाल पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास चित्तरंजन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।
श्री सचिन्दर क्र. गोस्वामी, सीनियर डीएमई (डीएसएल/यूडीएल) मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाये , श्री पिंटू सिन्हा (एसीपी, अंडाल), श्री देबंजन दत्ता (बीडीओ, अंडाल), श्री प्रवीण क्र. सिंह (एच.एम., उखरा आदर्श स्कूल), श्री तन्मय रॉय (ओ.सी., अंडाल पी.एस.), मोहम्मद शमीम (सीएसआर, प्रबंधक डीएसटीपीएस), श्री संजय सिन्हा ( मानवाधिकार), श्री पिंटू मुखर्जी (सीआई, उखरा), श्री कुशल कुमार (आरपीएफ, इंस्पेक्टर), श्री रवीन्द्र नाथ परमानिक (जीआरपी, ओसी-अंडाल) ने कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे। इसअवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और एक प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण समारोह किया गया । गत रविवार को अंडाल पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगता का सफल रूप में संपन्न हुआ । शिक्षा एव्ं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमे मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में खुद को साबित करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित और प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र दिये गए। इस अवसर पर सचिव श्री अवनी भूषण दुबे, शिक्षक बिजय आर्या, मुनीर शमी, सुशांत शेखर, विजय दास, अमित शाव, कालीचरण प्रसाद, एहतेशाम् अहमद, इरसाद आलम, धनुषधारी रॉय, प्रवीण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Latest News