Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तब्बसुम आरा से उक्त स्थान पर फलदार तथा औषधीय पौधे लगाने का आग्रह करते हुए

हिन्द संबाद इस दौरान स्थानीय निवासी पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज खान ने बताया कि वार्ड नंबर 60 स्थित बबनडीहा ग्राम मे भेसटेड जमीन है । जिस पर कई लोगो ने अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । कुछ और जमीन बची हुई है ।जिसको लेकर उन्होंने तब्बसुम आरा से उक्त स्थान पर फलदार तथा औषधीय पौधे लगाने का आग्रह करते हुए हस्ताक्षर यूक्त पत्र सौपा है । उन्होंने बताया कि अभी कोरोना काल चल रहा है । कई जगहों पर ऑक्सीजन लेवल काफी कम होता जा रहा है । जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि निगम द्वारा उक्त स्थान पर पौधे लगाने पर वहां अवैध कब्जा भी नही होगा ओर लोगो को शीतल छाया के साथ साथ अच्छे अच्छे फलों की प्राप्ति होगी । यहां का पूरा वातावरण भी शुद्ध रहेगा । उन्होंने बताया निगम द्वारा पेड़ लगाने का कार्यक्रम तो चलता ही रहता है । यहां तो जमीन भी खाली है जिस पर पेड़ लगाने से चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी । इस पर श्रीमती आरा ने कहा कि बहुत जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों को उक्त स्थान पर भेज कर उचित कार्रवाई किया जाएगा ।

Latest News