Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पीस इंडिया ने ग्रामीण इलाकों में किसान के बच्चों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस

हिन्द संवाद सहयोगी– पीस इंडिया इंटरनेशनल एनजीओ ने स्वतंत्र दिवस पर किसान के बच्चों और महिलाओं के साथ तिरंगा झंडातोलन कर स्वतंत्र दिवस मनाया। इस मौके में पीस इंडिया की टीम ने ग्रामीणों के बच्चों के बीच फ्लैग होस्टिंग किया और बहुत सारी कल्चरल कार्यक्रम, डांस कार्यक्रम के साथ-साथ वहां के बच्चों में ड्राइंग कंपटीशन का भी कार्यक्रम किया। वहां सभी लोगों में लड्डू, चॉकलेट, मिठाई और बहुत सारे खाने की सामग्रियां वितरण किया गया। साथ ही साथ वहां के लोगों में मास्क भी वितरण किया गया ताकि को भी कोविड के इस समस्या से कुछ बचाव हो, साथ ही जो बच्चे ने अच्छा देशभक्ति गाने में डांस किया और ड्राइंग कंपटीशन में भाग लिया उस सभी को पीस इंडिया की तरफ से मेडल दिया गया। इस प्रोग्राम में पीस इंडिया के संस्थापक ब चेयरमैन फिरोज खान, अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मिताली नाथ, अफरोज अंसारी, किरण रोहिदास, प्रसाद और बहुत सारे सदस्य और आसपास के ज्यादा तादाद में लोग मौजूद थे। इंडिया के संस्थापक फिरोज खान ने बताया कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं मगर आज भी बहुत सारे गांव ग्राम में स्वतंत्र दिवस नहीं मनाया जाता है, और वहां के बच्चों लोग आजादी की खुशी मना नहीं पाते हैं, इसलिए इस इंडिया की टीम की यही कोशिश रहता है कि ऐसे पिछड़े एरिया में स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस मनाया जाए, जहां पर यह खुशियां को फैलाया जाए क्योंकि समाज में हर वर्ग के लोग को खुशी और इज्जत मिलना चाहिए।

 

Latest News