Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल के पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी के सांसद निधि से दिया गया एंबुलेंस बंद पड़ा है जिम्मेवार कौन

हिन्द संबाद आसनसोल अनूप जोशी : इन दिनों पुरे देश के साथ साथ बंगाल मे भी कोरोना ने कहर बरपा कर रखा है । इस वक्त हर एक इंसान और संगठन लोगों की मदद को हर संभव प्रयास कर रहा है । मगर जमुड़िया मे इससे उलट एक तस्वीर सामने आ रही है । आसनसोल के पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने सांसद रहते वक्त अपनी सांसद निधि से जमुड़िया मारवाड़ी युवा मंच को एक एंबुलेंस दीया था । मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से यह एंबुलेंस बंद पड़ा है । एक तरफ जहां एंबुलेंस की कमी से मरीजों को इस कोरोना काल मे अस्पताल ले जाने मे परेशानी पेश आ रही है उस वक्त एक एंबुलेंस इस तरह बिना इस्तेमाल के बंद पड़ा रहे यह बात जमुड़िया वासीयो के गले नही उतर रही । आज जमुड़िया के स्थानीय लोग एंबुलेंस को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पंहुचे । इनका कहना है कि चुंकि मारवाड़ी युवा मंच इस एंबुलेंस को चलाने मे असमर्थ है तो स्थानीय लोग ही इसे चलाएंगे । सरकारी संपत्ति किसी एक संगठन की निजी संपत्ति के रुप मे बंद पड़ी नही रह सकती । मामुन रशिद भी यहां पंहुचे और लोगों की राय को बिलकुल सही कहा । उन्होंने कहा कि अगर मारवाड़ी युवा मंच इसे चलाने मे असमर्थ है तो जमुड़िया के लोग इसकी मरम्मत कर इसे चलाएंगे । इस संदर्भ मे जमुड़िया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विष्णू टिबरेवाल ने कहा कि इस संगठन की नयी कमिटि सिर्फ दस दिन पहले ही हुया है । इसी वजह से उनको नही पता कि पिछली कमिटि के समय यह एंबुलेंस क्यो बंद पड़ा था । उन्होंने कहा कि नयी कमिटि के अध्यक्ष के रुप मे उनको इस एंबुलेंस के बारे मे जानकारी मिलते ही उन्होंने एंबुलेंस की बैटरी को चार्ज कराया और कारिगर से बात कर एंबुलेंस को मरम्मत का इंतजाम कराया । उन्होंने कहा कि आने वाले तीन चार दिनों के अंदर ही एंबुलेंस को लोगों की सेवा के लिए सड़क पर उतार दिया जाएगा । हालांकि जमुड़िया के लोगों का कहना है कि वह अब और इंतजार करने को राजी नहीं । जिस कमिटि के पास पिछले दो सालो मे एंबुलेंस को ठिक कराने के पैसे नही थे वह कमिटि क्या एंबुलेंस को चलाएगी । इनका साफ कहना है कि कोरोना काल मे जब जमुड़िया से आसनसोल तक जाने के लिए एंबुलेंस को हजारो रुपये देने पड़ रहे हैं ऐसे मे उनके घर के सामने एंबुलेंस बंद पड़ा रहे इसे वह कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे

Latest News