Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज सियारसोल टीएमसी पार्टी कार्यालय से आक्सीजन सिलिंडर सेवा की शुरुआत

अनूप जोशी रानीगंज– रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने शनिििििवार सियारसोल मे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से कोरोना काल मे लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से आक्सीजन सिलिंडर सेवा की शुरुआत की । यहां दस आक्सीजन सिलिंडर रखे गये हैं । जिनको भी आक्सीजन की जरुरत होगी वह दीए गये एक नंबर पे फोन कर सकता है । प्राथमिकता के आधार पर उसतक आक्सीजन सिलिंडर पंहुचाया जाएगा । तापस बैनर्जी ने कहा कि इसके लिए कोई डिपोजिट नही लीया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का भी इंतजाम कीया गया है । आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने फीता काटकर इस सेवा की शुरुआत की । उन्होंने दावा कीया कि कोरोना काल मे ममता बनर्जी के नेतृत्व मे टी एम सी का हर एक नेता और कार्यकर्ता लोगो की सेवा के लिए कटिबद्ध है । रानीगंज के विधायक ने कहा कि इस एंबुलेंस सेवा को पाने के लिए अगले दो महीने तक कोई पैसा नही लगेगा । उन्होंने आरोप लगाया कि इस भयंकर समय मे भी कुछ स्वार्थी तत्व लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से मन माफिक पैसे वसुल रहे हैं जिससे एंबुलेंस पाने मे लोगों को खासी दिक्कतें आ रही है ।

Latest News