Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

यदुवंश के कुल शिरोमणि और यादवेंद्र है भगवान श्रीकृष्ण- नंद बिहारी यादव

हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली : भगवान श्री कृष्ण लोक सांस्कृतिक समाज के अधीनस्थ श्री कृष्ण सेना के तत्वधान में पांडेश्वर रेल लाइन खटाल के करीब राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव श्री कृष्ण सेना के संस्थापक संरक्षक एवं राजद नेता नंद बिहारी यादव तथा पांडेश्वर के लोकप्रिय तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण के राधा कृष्ण मूर्ति के पद पर फूल माला अर्पित कर उन्हें पुष्प चढ़ाए गया कथा उसके उपरांत एक समारोह का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर समारोह को धारण करते हुए संस्थापक एवं संरक्षक नंद बिहारी यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण आज से 5000 वर्ष पूर्व द्वापर युग के अंत में विपरीत परिस्थितियों में इस धरती पर जन्म लिए थे उनका जन्म एक साधारण परिवार में लेकिन और साधारण स्थिति में हुआ था उन्होंने आगे बताया कि इस दौर में जब धरती पर धर्म और सत्य पाप अराजकता का माहौल कांता प्रजा त्राहिमाम की स्थिति में थी राजा अधर्मी हो चुके थे जनता का शोषण हो रहा था उस समय भगवान श्री कृष्ण का जन्म विपरीत परिस्थितियों में जेल के अंतर्गत हुआ और वह भगवान श्री कृष्ण के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह उनका जन्म जेल में हुआ और मृत्यु युद्ध में हुआ जेल से युद्ध तक का श्री कृष्ण का सफर जनहित लोक कल्याण लोक न्याय और सामाजिक न्याय के लिए आम जनता के हित की लड़ाई श्री कृष्ण लड़ते रहे श्री यादव ने कहा कि यादव कुल में भगवान श्रीकृष्ण जन्म लेकर पूरे संसार में यादवों के गौरव को बढ़ाया और यदुवंशियों को उन्होंने सलाह दिया कि अगर भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर आप चलते हैं यही आपको अपने कुलदेवता श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा है श्री यादव ने समस्त यादव समाज को जनता के हित में कार्य करने का इस अवसर पर संकल्प दिलाया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पांडेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने यादव समाज को हर तरफ से संगठित करने हर तरह से सहयोग करने और भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चलकर इस क्षेत्र में आम जनता के लिए कार्य करने का उन्होंने आगा आवाज दिया विधायक श्री चक्रवर्ती ने यादव समाज को हर तरफ से मदद करने तथा राधा कृष्ण के मंदिर को पूरी तरह से निर्माण में उन्होंने अपने विधायक फंड से हर अनुदान देने का उन्होंने घोषणा किया यह कार्यक्रम का संयोजन मनोज कुमार यादव की इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट यादव समाज के लोगों में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया अजीत यादव पोखराम यादव रंजन यादव विजय यादव शैलेश यादव सतीश कुमार यादव शैलेंद्र यादव साहब यादव धन रंजन सिंह उर्फ खबरी तथा जयप्रकाश यादव तथा काफी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे

Latest News