Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के मालिक उमा शंकर चौहान की मिस्ट्री उसके तीन कर्मचारियों ने लिखी सूटर सहित तीनो गिरफ्तार

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के मालिक उमा शंकर चौहान की मिस्ट्री उसके तीन कर्मचारियों ने लिखी सूटर सहित तीनो गिरफ्तार

सीतारामपुर – कुल्टी थाना अन्तर्गत चिनाकुड़ी बाजार इलाके में उमाशंकर चौहान के हत्या के आरोप के मास्टर माइंड आरोपी अविनाश यादव ओर राहुल बाउरी को गिरफ़्तार कर कोट भेजा वही अविनाश की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर उसे ज़िला अस्पताल के पुलिस सेल में भर्ती करवाया गया है। वही राहुल बाउरी को आसनसोल कोट मे चालान कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा हत्या की घटना के बाद
सूटर दीप बाउरी , मिर्तक चौहान के कर्मचारी शिवनाथ रजक गिरफ्तार किया था।
रिमांड के दौरान पूछ ताछ करते हुए मडर की गुत्थी सुलझी । जिसमे मास्टर माइंड
मिर्तक चौहान के माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर ओर उसके परिवार के सबसे बड़ा बिस्वासी अविनाश यादव निकाला साथ हि कम्पनी का डाटा इंट्री कर्मचारी राहुल बाउरी को पाया गया।
पुलिस आधिकारीक सूत्रो से मिलि जानकारी अनुसार
पुलिस द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रीय करते हैं इसी बिच सूचना प्राप्त हुईं की रविवार के दोपहर कुल्टी कॉलेज के रास्ते अविनाश सोदपुर के ओर जानें वाला है नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी के नेतृत्व में एक टीम बनाई जिसमे एसआई बिनय दास के साथ कई पुलिस कर्मियो ने समय ना गवाते छापा मारी की जिसमे अविनाश को पकड़ लिया गया वही उसके बताए जगह पर छपा मार राहुल बाउरी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा दिनों अपर्धियो को पकड़ नियामतपुर फाड़ी लाया गया उसी बीच अपराधी अविनाश की तबियत बिगड़ी गई पुलिस ने उसे ज़िला अस्पताल के पुलिस सेल में भर्ती कर दिया वही आरोपों राहुल को जेल भेज दिया गया।

 

इस पुरे घटना का मास्टर माइंड मिर्तक चौहान के माइक्रो फाइनेंस के मैनेजर ओर चौहान का सबसे बिस्वासी अविनाश यादव हैं कम्पनी के साथ ही साथ ये उनके घर के सदस्य जैसा था।

अविनाश ने ही पूरे हत्या का खेल रचा था। इसकेे साथ इसी कंपनी के कर्मचारी शिवनाथ रजक, ओर राहुल बाउरी जो कंपनी मे कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के रुप में कार्यरत था।
ये तीनो कर्मचारी ने मील कर
उमा शंकर चौहान की मडर मिस्ट्री लिख डाली जिसमे नियामतपुर टहरम बाउरी पड़ा निवासी निवासी दीप बाउरी को सामिल कर उसे एक लाख की सुपारी चौहान के नाम की दी । साथ हि सूटर दीप को फाइनेंस कंपनी मे एक अस्थाई नौकरी देने का भी वादा किया था।

अविनाश चौहान का काफी करीबी ओर बिस्वासी होने के कारण कंपनी का सारा कार्य वही संभालता था। एक काफी बड़ा रकम हेर फेर इन लोगों ने मील किया था।

इस दौरान उमाशंकर ईलाज हेतू वेलोर गया इन लोगो ने अपना पालन पूर्ण रूप से बना रखा था बस चौहान का चिनाकुरी पहुंचे का इंतजार ये लोग कर रहे थे।

इसी दौरान दीप ने उसी पिस्टल फायरिंग पेक्टिस भी टहरम चार नम्बर के जंगलों में किया, ओर घटाना स्थल का रेकी भी कई बार किया । वेलोर से चौहान के आने की सूचना अविनाश ने दीया ओर प्लान के अनुसर दीप मुंह में गमछा लेप्ट कर चौहान के कार्यलय
पहुंचा पिस्टल निकाल उमाशंकर को मौत के घाट उतार दिया प्लान अनुसर फरार हों गया। पुलिस द्वारा सर्वप्रथम कर्मचारी शिवनाथ रजक को गिरफ़्तार करते हुए उसी रात दीप बाउरी को गिरफ़्तार कर लिया। दोनो को रिमांड में लेने के बाद गुत्थी सुलझती चली गई। साथ ही पुलिस को कुछ सबूत ओर गवाह हात लगे। पुलिस ने हत्या मे उपयोग किया पिस्टल भी बरामद कर लिया गया हैं। रविवार की दोपहर में अविनाश ओर राहुल को भी गिरफ़्तार कर सोमवार की सुबह कोट भेज दिया गया जहा इन्हें जेल हिरासत मे भेज दिया गया।

मालूम हो कि मृतक श्री चौहान माइकरो फाइनेंस कंपनी ( चिट फंड कमिटी ) चलाता था साथ ही उसका सुध का धंधा भी चलाता था। उनकी हत्या 15, अप्रैल सोमवार
रहा उमा शंकर चौहान को कुछ अपराधियों ने गोली उसके कार्यलय मे ही मार दिया कार्यालय में गिर पड़ा। उमा शंकर चौहान चिनाकुड़ी मे रेल लाईन के समीप एक चिट फंड माइकरो फाइनेंस कंपनी बना कर चलाने लगा था। विगत साढ़े 11 बजे के करीब एक युवक अपने मुह पर गमछा बाँधकर उमाशंकर के कार्यलय पहुंचा , पिस्टल निकाला और तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे कार्यालय मे भगदड़ मच गई इसी बिच वह सक्स उमाशंकर चौहान को निशाना मे ले कर चार गोली मारकर बहुत ही आसानि ने फरार हो गया।
अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
वही सभी हथियारों के पकड़े जाने पर चीनकुड़ी के लोगो मे काफ़ी खुशी है नियामतपुर फाड़ी पुलिस की भूमिका को काफ़ी सहारा जा रहा है।

Latest News