Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

र्वषा जल संचयन में क्यों पीछे है आसनसोल नगर निगम और एडीडीए “कैच दि रैन” अभियान

हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने जल शक्ति अभियान के तहत र्वषा जल संचयन के लिए क्यों नहीं जल संचयन योजना पर काम करती जबकि केंद्रीय एवं राज्य सरकार बराबर जल सकती पर जोर देती फिर भी आसनसोल शहर में ऐसी कोई भी परियोजना आसनसोल में नहीं है कही कहीं आसनसोल नगर निगम के तरफ से ग्राउंड वाटर रिज़र्वर बनाया गया है पर रैन वाटर परियोजना कहीं भी नहीं है जिशसे की बर्षा के जल को जमा कर उसे उपयोग में लाया जाय कितने अनगिनत पार्क ग्राउंड बेकार पड़ी सरकारी ज़मीन है जहा पर रैन वाटर परियोजना पर काम हो सकता है बर्षा के जल को संचय कर बर्षा के बाद उस जल का उपयोग कर सकते है आसनसोल में दामोदर नदी पर बोझ भी कम हो जायेगा और नदी में बंद पड़े बोरवेल को फिर से चालू करने की योजना बनाईं जा सकती है । एडीडीए ने कभी भी इस तरह की परियोजना पर काम नहीं किया सरकार के जल शक्ति अभियान: “कैच दि रैन” अभियान के तहत जल स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किया जा सकता है। जल स्तर को बढ़ाने और पर्यांवरण में सुधार के प्रयासों के तहत, पार्को में बोरवेल का इस्तेमाल जल संचयन की खातिर करने की योजना बनायी चाहिए । एडीडीए और आसनसोल नगर निगम को इस अभियान के तहत जल ग्रहण क्षेत्रों की पहचान कर लेना चाहिए और र्वषा जल को जमीन के नीचे ले जाया जाएगा। जिससे जल की सम्मस्या से समाधान मिल सके और जल स्तर को बढ़ाने और पर्यांवरण में सुधार होगा बागवानी विभाग भी अहम् किरदार में रहेगी। र्वषा जल संचयन के लिए पार्को एवं सरकारी पड़ी ज़मीनो को क्यों नहीं इस्तेमाल करती नगर निगम और एडीडीए की जल संचय योजना।आसनसोल के कई जगह जल जमाव से त्राहि त्राहि मच जाती है

Latest News