Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में कुल्टी युवा तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन कार्यवाही की मांग

  हिन्द संबाद आसनसोल बंटी खान : । कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में कुल्टी युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को भ्रष्टाचार अवैध कारोबार  के विरोध में कुल्टी थाने के सामने प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन सौपा । कुल्टी थाना मोड पार्टी कार्यालय से बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ताओ के साथ जुलुश कर थाना गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बिरोध प्रदर्शन के दौरान कुल्टी तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि वे विरोध के माध्यम से हम प्रशासन का समर्थन करते है।  बीजेपी नेतृत्व का एक धड़ा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर इलाके में कोयले की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी प्रकार का भी अवैध खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसलिए हम पार्टी के निर्देश के अनुसार विरोध करने आए हैं ताकि क्षेत्र में कोयले या रेत का कोई अवैध संचालन न हो। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी !  कुल्टी के युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी ने कहा आज हमारे एडीडीए उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में कुल्टी थाना में थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।  ज्ञापन में भाजपा कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में हमारे उच्च नेतृत्व को लेकर फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से बदनाम कर रही है । ऐसे लोगो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही हो। विभिन्न भ्रष्टाचार के नाम पर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।कुल्टी क्षेत्र में भाजपा के दो नेताओं की गिरफ्तारी सहित कुल 14 मांगों को लेकर  कुल्टी थाना  प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान युवा तृणमूल के जतिन गुप्ता, अभिषेख चक्रवर्ती, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष बी राय, पूर्व पार्षद सहित हज़्ज़ारो की संख्या में तृणमूल युवा कांग्रेस के साथ साथ कुल्टी के आम युवा भी इस भ्रष्टाचार अवैध कारोबार  के विरोध में कुल्टी थाने के सामने प्रदर्शन में शामिल हुए मौके पर पूर्व पार्षद बादल पुटंदी, अरविंद चट्ट्राज,भी।

Latest News