हिन्द संबाद कुल्टी साबिर अली बंगाल मे विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ।सभी नेता व कर्मी लोगो को अपने अपने पक्ष मे मतदान कराने मे जुटे हुए है ।इसी बीच प्रचार के लिए दीवार लेखन का काम भी काफी जोर शोर से चल रहा है ।इसी दौरान आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 102 मे बिभिन्न स्थानों पर कुल्टी विधानसभा के टीएमसी के निवर्तमान विधायक उज्ज्वल चटर्जी के समर्थन मे टीएमसी की महिला संगठन की सदस्यों ने दीवार लेखन का कार्य आरंभ कर दिया ।इस अवसर पर वार्ड नंबर 102 की महिला मोर्चा की अध्यक्षया श्रीमती मोमिता सेनगुप्ता ने कहा की पूरे बंगाल मे ममता बनर्जी के नेतृत्व मे तथा कुल्टी के बिभिन्न अंचलों मे विधायक उज्ज्वल चटर्जी की देख रेख मे विकास किया गया है ।सभी को स्वास्थ्य साथी कार्ड ,छात्र छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल ,लड़कियों के विवाह के लिए पैसा सहित अन्य कई योजना लागू किया गया है ।अतः लोग भी विकास को देखकर ही अपना मत देंगे ।यहाँ की जनता खुले दिल से टीएमसी के साथ खड़ी है और कुल्टी विधानसभा से पिछली बार से भी अधिक वोटों से उज्ज्वल चटर्जी जीतेंगे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email