Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बर्नपुर गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी के साथ जनता ने दी किशान आंदोलन के शहीदों को सर्द्धांजली

किशान आंदोलन के शहीदों को सर्द्धांजली । बर्नपुर गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी के साथ जनता ने दी सर्द्धांजली।। रविवार के दिन बर्नपुर बस स्टैंड में दिल्ही बॉर्डर पर किसानों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन को समर्थन करते हुवे आसनसोल के बर्नपुर गुरुवार की तरफ़ से किये गए इस सर्द्धांजली कार्यक्रम में सेकड़ो की संख्या में लोगो ने आंदोलन में शहीद हुवे आन्दोलन करियो को फूलों से सर्द्धांजली दी सबसे पहले गुरूद्वरा के ग्रंथि सिंह ने सहीदो के आत्मा की शांति के लिए अरदास की बाद में 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पष्चात सहीद बेदी पर फूलों को अर्पण कर एक एक कर सब ने सर्द्धांजली दी ,बर्नपुर गुरूद्वरा के सचिव सुलेन्द्र सिंह ने कहा कि कल किसान यूनियन ने कहा था कि देश विदेश की जनता आंदोलन के दौरान जो वीरगति को प्रप्त हुवे है उनकी शांति के लिए सर्द्धांजली कार्यक्रम करे इसी लिए आज हमलोगों ने यह कार्यक्रम किया है इस केंद्र की सरकार को बता देना चाहते है कि जबतक 3 काले किसान विरोधी कानून वापस नही लेते बंगाल के पूरे सिख समुदाय के लोगो के साथ बंगाली ,हिंदी भाषी लोग इस आंदोलन को जारी रखे गे हमलोग किसानों के इस आंदोलन के साथ है सिख युवक सामाजिक कार्यकर्ता परम सिंह ने कहा कि हम नोजवानो से अनुरोध करंगे की केंद्र सरकार के किसान विरोधी 3 कानूनों को बारीकी से पड़े और समझे इस आंदोलन को नोजवान समर्थन करे ताकि जल्द किसानो को उनका हक वापस मिले इस कार्यक्रम में गुरूद्वरा के प्रधान मनमोहन सिंह , गुरमुख सिंह,वॉयस ऑफ हिमुनिटी संस्था की सदस्य गण उपस्थित थे

Latest News