हिन्द संबाद बराकर संबाददाता । भारतीय जनता पार्टी कुल्टी बिधान सभा के उम्मीदवार डॉ अजय कुमार पोद्दार के समर्थन में मंगलवार को कुल्टी में दो केन्द्रीय मंत्री ने की कुल्टी थाना मोड इस्को मैदान में की चुनावी सभा। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी की महिला कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बांग्ला में भाषण दे कर साबका मन मोह लिया । अपनी चुनावी सभा को संबोधित करते हुवे केन्द्रीय कपड़ा उदयोग मंत्री स्मृति ईरानी ने तृणमूल कोंग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बामपंथियों की हिंसा को तृणमूल की माँ माटी मानुष की सरकार ने अपनाया। जिन्होंने 34 वर्ष तक इस अराजकता को अपनाया उसी अराजकता को तृणमूल ने दस वर्ष में कर दिखाया। उन्होंने कुल्टी के चिकित्सक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय पोद्दार को आने वाले चुनाव में अपना नुमाइंदा बनाकर 26 तारीख को बटन दबाकर विधानसभा भेजे। जहा राज्य और केंद्र में डब्बल इंजिन की सरकार राज्य को सोनार बंगला बनाने में कामयाब साबित होगी। उन्होंने दीदी ओर भइपो के खेल को भी जमकर निशाना साधा। भइपो लुटता रहा कट मनी ,सिंडिकेट , तोलाबाजी, में ओर दीदी आँख बंदकर देखती रही। केन्द्रीय सभी योजनाओं का नाम बदल कर राज्य की योजनाओं में रखा। पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के साथ छात्रों , विधवा , ओर किसानों की दी जाने वाली सहायता राशि अविलंब चालू की जाएगी। वही प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा ,आवास योजना, किसान निधि,अमरूत योजना, को जनजन तक पहुचने का कार्य पार्टी के एकएक कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व आसनसोल के सांसद केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के हाथों कुछ युवाओ ने मंच पर भाजपा का झंडा थामा । जहा उन्होंने कहा कि सभी मोदी जी के कार्य से प्रभावित होकर पार्टी में समिल हुवे है। जहा पहले जिस किसी भी दल में हो वहां जरूर कोई दुर्नीति रही होगी। ममता बनर्जी के दस वर्ष के शासन में जनता कोममता बनर्जी के दस वर्ष के शासन में जनता को लूटने कट मनी ओर भाईपो का बिकाश हुवा। इस दौरान स्मृति ईरानी का स्वागत ओर सम्मान पार्टी के उम्मीदवार डॉ अजय पोद्दार ने पुष्प गुच्छ ओर सौल देकर किया। वही कुल्टी केएफसी मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ पवन मुरारका, पवन अग्रवाल मदुरेन्द्र गोस्वामी,प्रेमनाथ पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे। वही मंच पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुब्रतो मिश्रा,ललन मेहरा, दसरथ यादव, कुल्टी मंडल के चारो अध्यक्ष बबलू पटेल, अमित घोष, अमित गोराई, सत्यजीत दास, पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्या, साधन पाल, शामिल थे। मंच का सफल संचालन कुल्टी बिधान सभा के पर्यवेक्षक राजेश सिन्हा ने किया।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
स्मृति ईरानी ने बांग्ला में भाषण दे कर साबका मन मोह लिया तृणमूल कोंग्रेस पर जमकर हमला बोला
- HIND SAMBAD
- April 20, 2021
- 7:42 pm