Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सड़क मरम्मत कार्य को लेकर वीडियो ने की प्रशासनिक बैठक

हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता : जमुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अनुरोध पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल ने जमुरिया के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए इलाके की जर्जर सड़कों को संज्ञान में लिया था। जिला शासक ने अति शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही थी। इसी तर्ज पर जामुड़िया से लेकर रानीसायर मोड़ तक सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है। इस मरम्मत कार्य को लेकर बहादूरपुर के वीडियो जिष्णु दे ने बुधवार को वीडियो कार्यालय सभागार में एक अहम बैठक की। इस बैठक के दौरान उपस्थित रहे आसनसोल दुर्गापुर विकाश प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुबीर शाहा, सब अस्सिस्टेंट इंजीनियर दीनबंधु पाल, पीडब्लूडी के सहायक इंजीनियर हिरण्मय घोष, सुपर स्प्लेंटन लिमिटिड के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रबंधक अरुण तुलस्यान, गगन फेरोटेक लिमिटिड के उपाध्यक्ष निरंजन गौरसरिया, पलाश बनर्जी, श्याम मेटालिक्स के प्रबंधक आलोक मिश्रा, जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के सचिव अजय कुमार खैतान आदि। इस बैठक में बहादुरपुर ब्लाक अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न सड़कों की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत शेखपुर से लेकर जामुड़िया स्थित कैलस्टार स्पंज लिमिटिड कारखाने के करीब से गुजरने वाले कच्ची सड़क का निरीक्षण अड्डा के अधिकारियों सुबीर साहा, दीनबंधु पाल, जामुड़िया चैम्बर के सचिव अजय कुमार खैतान, मान स्टील एन्ड पावर लिमिटिड के सह प्रबंधक आसुतोष चौधरी आदि ने किया। तमाम अधिकारियों ने कहा यह रास्ता कुल 2.8 किलोमीटर लंबी है यहां सड़क के साथ-साथ हाई ड्रेन बनाने की भी आवश्यकता है।

Latest News