Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फांड़ी परिसर में शांति कमेटी की बैठक शांतिपूर्वक सभी से मनाने की अपील

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता जे के नगर:- आगामी 21 जुलाई को होने वाले बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार की संध्या रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फांड़ी परिसर में शांति कमेटी की बैठक की गई। ईद उल जुहा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के लिए शुक्रवार की शाम निमचा फांड़ी परिसर में अंचल के सभी मस्जिद कमेटियों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यावसायिक कमेटियों के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, उपसभापति देवराज मिश्रा, युवा तृणमूल नेता संजीत मुखर्जी, आकाश चौधरी, तपन मुखर्जी, रोटीबाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र प्रसाद नोनिया, जेमेरी ग्राम पंचायत प्रधान शिल्पी माजी, तिराट ग्राम पंचायत प्रधान लक्खी हेम्ब्रम, जेके नगर बाजार कमेटी के सुधीर सिंह, कपिल दुबे, गोविंद प्रसाद साव, जे के नगर लाइन पार मस्जिद कमेटी के अमजद हुसैन, निमचा के विकाश सिंह, मुन्ना सिंह, शेरू खान, सौरव हांडी सहित निमचा फांड़ी इलाके के सभी मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधि के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता निमचा फांड़ी प्रभारी मैनुल हक ने की। बैठक को संबोधित करते हुए रानीगंज थाना प्रभारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सर्वप्रथम हम लोगों को कोरोना से बचना होगा, इसके लिए हमें कोरोना नियमों को पूर्ण रुप से पालन करते हुए त्यौहार को मनाना होगा। हमें ज्यादातर घर में रहकर ही त्यौहार मनाना चाहिए। ईद उल जुहा के मौके पर सभी मस्जिद कमेटियों द्वारा मस्जिद को सैनिटाइज करवाने की व्यवस्था करवानी होगी। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज पढ़ना होगा तथा बिना मास्क के मस्जिद में प्रवेश वर्जित रहेगा। इन सब चीजों का मस्जिद कमेटी ध्यान रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोई भी समस्या होगी तो वह फांड़ी प्रभारी या मुझसे सीधा पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस सभी त्योहारों को शांति पूर्वक सुरक्षा पूर्वक मनवाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं मैनुल हक ने बताया कि सभी बकरीद का त्यौहार मनाने वालों से विशेष अपील यह रहेगी कि कुर्बानी देने के बाद जो भी जानवरों के अवशेष रहेंगे वह मिट्टी के अंदर अच्छी तरह से दबा देंगे, ताकि उसके वजह से कोई भी समस्या ना खड़ी हो। साथ ही किसी को भी अगर कुछ बांटना है तो वह अच्छी तरह से पैकेट में भरकर ले जाएंगे एवं शांतिपूर्वक कोरोना का पालन करते हुए त्यौहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से हमें बचना होगा। इसके अलावा बैठक में विनोद नोनिया, देवराज मिश्रा, संजीत मुखर्जी, सुधीर सिंह एवं पत्रकार क्रांति सिंह ने अपना व्यक्तव्य रखते हुए बकरीद का त्यौहार कोरोना नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक सभी से मनाने की अपील की।
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News