Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राज्य सभा सांसद का जन्म दिन वृक्षा रोपण कर धरना देकर ओ.बी.सी. 27% आरक्षण के लिए ज्ञापन दिया गया

हिन्द संबाद आसनसोल: भोपाल संबाददाता आज 20 जुलाई को म.प्र. कांग्रेस कार्यालय के प्रागंण में म.प्र. पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाअधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा लोकतंत्र की प्रहरी राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. पिछड़ा वर्ग विभाग का जन्मदिन वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाओ, मानव बचाओ सन्देश देने के साथ मनाया गया | एक किसान परिवार में जन्म लेने के बाद छात्र जीवन में ही परिस्थितियों और विरासत से संघर्स करते हुए ईमानदारी और निष्ठा के रस्ते को अपनाकर राजनीती के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले तथा आम जनता के दिलो में स्थान हासिल करने वाले नेताओ में एक नाम श्री राजमणि पटेल का भी आता है, गरीब पिछड़े गरीब तथा सर्वहारा वर्ग के हक और अधिकार तथा सम्मान की लडाई लड़ने वाले कर्म वीर नायक के रूप में पहचाना जाता है सदा जीवन सरल मिलन सार स्वभाव उनकी विशेषता है | म.प्र. में पिछड़े वर्ग के लिए 27% प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए प्रिदर्शनी श्रीमती इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर विशाल धरना दिया गया | वृक्षा रोपण एवं धरने तथा ज्ञापन देने के लिए श्री महेंद्र पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी, श्री महेंद्र सिंह चौहान महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, श्री राजकुमार पटेल महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, अवनीश भार्गव महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, श्रीमती विद्याबती पटेल पूर्व विधायक, श्रीमती बबिता साकेत पूर्व विधायक प्रत्यासी, श्री पवन कुमार पटेल महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, श्री दिलीप तिवारी अध्यक्ष सेवा दल टीम युवा ब्रिगेड, श्रीमती उषा धुर्वे, श्रीमती नीतू दाश, श्रीमती अनिता महावर,श्रीमती लीना घाहते, श्रीमती मनीषा नायक, श्रीमती पूजा रागुवंशी, श्रीमती ममता पासवान, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्री उमेश यादव, श्री स्वराज सिंह पटेल प्रदेश सचिव, श्री रामनरेश सिंह, श्री अभिषेक पटेल होसंगाबाद जिला अध्यक्ष, असरफ खान भोपाल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, श्री बी.डी.पटेल, श्री राहुल जेम्स, श्री शैलेन्द्र मर्सकोले, श्री विशाल उइके, श्री राहुल सिंह नागेश, श्री यशवंत यादव महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग सहित सैकड़ो की तादाद में लोग सामिल हुए

Latest News