हिन्द संबाद कोलकाता संबाददाता .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है की लोगो को आश्चर्य कर देते है कब क्या करेंगे कोई को कुछ भी नहीं पता कुछ अनूठा कर पार्टी कारकर्ताओं हो या मिडिया कर्मी सभी को आश्चर्य चकित कर देते है अब एक नया कारनामा किया है जिस तरह वारणशी में सफाई कर्मचारी का पैर धोया था उसी तरह कांठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में एक अनूठा नजारा दिखाया। कांठी में मंच पर पार्टी का एक कार्यकर्ता मोदी के पैर छूने आगे बढ़ा। मोदी भी पलटकर उनकी तरफ बढ़े और झुककर प्रणाम किया और उनके पैर छू लिए। बीजेपी ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘संस्कार का भाव’ बताया। पार्टी ने आधिकारिक हैंडल से लिखा कि ‘भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।मोदी जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद नेताओं और जनता का अभिवादन किया। फिर कुर्सी पर बैठ गए। इसी बीच गमछा डाले एक कार्यकर्ता उनकी तरफ हाथ जोड़े बढ़ता है। दूसरी तरफ पीएम मोदी किसी को खड़े होकर नमस्कार करते हैं। जैसे ही वो फिर बैठते हैं, यह कार्यकर्ता उनके पैर छूने को बढ़ता है। मोदी उठ खड़े होते हैं और उन्हें हाथों से उठाने की कोशिश करते हैं और फिर उनके पैर छू लेते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए रैली में मोदी ने कहा, “दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं। दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया। यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो ‘भाइपो विंडो’ में फंस गई। जब जरूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खेला है। पश्चिम बंगाल, यहां का बच्चा-बच्चा, ये खेला समझ गया है।”
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
प्रधानमंत्री मोदी ही है की लोगो को आश्चर्य कर देते है: मोदी ने कार्यकर्ता का पैर छू लिए
- HIND SAMBAD
- March 25, 2021
- 2:09 pm