हिन्द संबाद कोलकाता अमित गोराई कंचन सिन्हा : कुल्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली के ब्रिगेड ग्राउंड रैली में सोनार बांग्ला तैयारी के उम्मीदों से रैली में जाते हुए अमित गोराई के नेतृत्वा में धीरज गिरी दिनश मोदी राजेश सिन्हा कंचन सिन्हा समीर बाउरी स्वेता सिन्हा रीना शाव कुल्टी से लगभग पांच हज्जार भाजपा कार्यकर्ताके ब्रिगेड ग्राउंड रैली में शामिल हुए और इस इतिहासिक लम्हे का साक्षी बने युवा नेता करण सिंह के नेतृत्व में भी युवाओ का एक दंगल ब्रिगेड ग्राउंड रैली में सामील हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली में सिरकत किया रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है.मोदी ने कहा,बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया. आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई. आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता के भरोसे को तोड़ा है। पीएम मोदी ने मैदान में भरी खचाखच भीड़ को देख कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा जनसैलाब नहीं देखा। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें बंगाल चीफ दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है.मोदी ने कहा,बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया. आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई. आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.पीएम मोदी का लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना. उन्होंने कहा कि अपने 3 दशक के कार्यकाल में जिस हाथ को काला मानते थे आज उसे कैसे गोरा मान लिया. जिस हाथ को तोड़ने की बात लेफ्ट करता था आज उसी का आशीर्वाद ले लिया.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम. डबल इंजन लगा तो विकास की राह में रोड़ा कम होगा.बंगाल में टी से टूरिजम तक पर जोर. कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे. बंगाल में नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था होगी. पुलिस, प्रशासन पर जनता का भरोसा दोबारा लाएंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला भाषा में होगी. मोदी ने बताया असल परिवर्तन कैसा होगा, उन्नति सबकी होगी पर तुष्टीकरण किसी की नहीं.असल परिवर्तन का मतलब ऐसा बंगाल जहा युवाओं को शिक्षा और रोजगार के मौके मिले, लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े, जहां व्यापार और कारोबार फले-फूले, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, जहां इक्कीसवीं सदी का आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर हो, जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले. बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था मोदी ने बताया असल परिवर्तन कैसा होगा, उन्नति सबकी होगी पर तुष्टीकरण किसी की नहीं.असल परिवर्तन का मतलब ऐसा बंगाल जहा युवाओं को शिक्षा और रोजगार के मौके मिले, लोगों को पलायन के लिए मजबूर न होना पड़े, जहां व्यापार और कारोबार फले-फूले, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए, जहां इक्कीसवीं सदी का आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर हो, जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले. बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी और उनके काडर ने आपका यह भरोसा तोड़ दिया.आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया.लेकिन ये लोग बंगाल के लोगों का हौसला कभी नहीं तोड़ पाए .ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचकर पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में बंगाल के लोगों को प्रणाम कहा. मैदान में मौजूद भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा जनसैलाब नहीं देखा.मोदी ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की भी तारीफ की.मिथुन दा ने भाजपा का झंडा थाम लिया.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पीएम मोदी ने मैदान में भरी खचाखच भीड़ को देख कहा उन्नति सबकी होगी पर तुष्टीकरण किसी की नहीं.
- HIND SAMBAD
- March 7, 2021
- 5:49 pm