हिन्द संवाद आसनसोल संबाददाता -रक्षा काली पूजा पूजा के सामने है तालाब गन्दा है झा तालाब के नज़दीग ही रक्षा काली पूजा किया जाता है इसी के मद्देनजर आज इलाके के नौजवानो ने खुद बीड़ा उठाया और तालाब साफ करने लगे । आसनसोल नगर निगम के रानीगंज इलाके के 93 नंबर वार्ड हालदार बांध इलाके मे स्थित एक तालाब एक साल से गंदगी से भरा पड़ा है। इस वजह से इलाके के निवासियों को काफ़ी दिक्कते आ रही है । तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि को कोई रोजमर्रा के कामो के लिए तालाब का पानी इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। कुछ ही दिनों बाद इलाके मे माँ रक्षा काली पूजा भी है। पूजा के दौरान इस तालाब मे माँ काली का प्रतिमा विसर्जन किया जाता है, इसी के मद्देनजर तालाब को आज इलाके के लोगों ने खुद ही तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया। इस मौक़े पर गोबर्धन केउरा,श्यामल दास,रोहन शर्मा, तापस केउरा, आकाश केउरा, और तमाम इलाके लोग उपस्थित थे।
इस संदर्भ मे इलाके के रहने वाले गोबर्धन केउरा ने कहा कि पिछले लगभग एक साल से तालाब मे गंदगी का अंबार लगा हुया है जिससे डेंगु जैसी बीमारीयो का खतरा बना रहता है। इसी के मद्देनजर आज इलाके के युवको ने अपने से पानी को साफ करने के काम की शुरुआत की। नगर निगम से अनुरोध कीया गया है कि वह एक गाड़ी का इंतजाम कर दें ताकि तालाब की गंदगी को फेंका जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद इलाके मे रक्षा काली की पुजा है जिसे देखते हुए यह काम कीया जा रहा है क्योंकि पुजा के दौरान तालाब से जुड़े सभी धार्मिक रिती रिवाज इसी तालाब मे कीये जाते हैं।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
नौजवानो ने ली अंगड़ाई तालाब की हो गई सफाई धार्मिक रिती रिवाज इसी तालाब मे कीये जाते हैं
- HIND SAMBAD
- June 3, 2021
- 4:59 pm