Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मोती की खेती स्वरोज़गार के तरफ बढ़ता नया कदम जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रयाश

मोती की खेती नाम से कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के सगुन हॉल में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के द्वारा आसनसोल में बेरोजगार युवको को रोजगार मुहैया करना मुख़्य उद्देश्य है इस वक़्त देश में बेरोजगारी की फौज खड़ी है जिसे कम करने का प्रयाश है जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट का एक ऐसे समय में मोती की खेती नाम से स्थानीय लोगो को जोड़ने का काम किया गया है जो शिल्पांचल में एक नई उम्मीद की किरण के तरह है जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट अगर इस कार्यक्रम में सफल होती है तो आसनसोल मोती उत्पादक शहर के रूप में जाना जायेगा और मोती उत्पादक में सामील हो जायेगा गा जीश्के लिए मेहनत की काफी ज़रूरत है जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी नदीम अहमद ने कहा की आसनसोल में इस तरह का प्रयाश यहां के नवजवानो के लिए रोजगार मुहैया करना मुख़्य उद्देश्य है जिसके लिए ट्रस्ट के द्वारा दो महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी फिर मोती के लिए सीप पालन का तरीका और जब सीप पलने के बाद जब मोती बनेगा तो ट्रस्ट ही उन मोतियों को खरीद लेगी सीप पालन से लेकर मोती के बाजार तक हर कम को ट्रस्ट ही करेगा ट्रस्ट के तरफ से फ्री ट्रेनिंग मोती की बाजार भी तैयार करना आसनसोल के युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य के लिए भी काम करना ट्रस्ट का काम है एक सवाल के जवाब में नदीम अहमद ने हिन्द संवाद को बताया की मोती की खेती के अलावा भी बहुत कार्यक्रम है जो वक़्त आने पर किया जायेगा अभी तो सिर्फ मोती की खेती पर ही फोकस है इस कार्य क्रम का सञ्चालन इम्तियाज़ अंसारी ने किया ट्रस्ट के ट्रस्टी नदीम अहमद के अलावा शहज़ादा सलीम , बेलाल खान तृणमूल नेता शाहनवाज़ ख़ान, फरीदा नाज़, मोहम्मद कादरी, फंसाबी आलिया,के अलावा बहुत सारे नौजवान और महिलाए मौजूद थी ऐसे मोती की खेती के लिए सबसे अनुकूल मौसम शरद ऋतु यानी अक्टूबर से दिसंबर तक का समय माना जाता है। एक सीप लगभग 100 से 200 रुपए की आती है। सामान्यत: सीप 3 वर्ष की उम्र के बाद मोती बनाने के काम में ली जाती है। मोती तैयार होने में लगभग 14 माह का समय लगता है जो आसनसोल के बे रोजगारो के लिए एक न्य अनुभव होगा जन सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट का अनुभव और स्वरोज़गार के तरफ बढ़ता नया कदम
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News