हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : अंडाल थाने के काजड़ा क्षेत्र के लछिपुर के नीकट ईसीएल के मैगजीन कमरे के पास एक व्यक्ति की लाश लटकती हुई पाई गई जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई । समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई थी । घटना की जानकारी मिलते ही अंडाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई । इस संदर्भ मे स्थानीय पंचायत सदस्य शंभु यादव ने कहा कि आज सुबह 9 बजे से पहले भी इलाके के बच्चों ने इस व्यक्ति को यहां बैठे हुए देखा था । उसके बाद खबर मिली कि वह फंदे से लटक रहा है । उन्होंने कहा कि इसे इलाके का कोई भी पहचान नही पाया लगता है वह बाहर से कहीं से आया होगा और आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या कर ली होगी
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email