Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राहुल गांधी एक बार फिर से कांगे्रस की कमान थामने को तैयार

नई दिल्ली ( हिन्द संवाद ) : राहुल गांधी एक बार फिर से कांगे्रस की कमान थामने को तैयार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में एक बार फिर से राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की मांग उठी। वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे निभाएंगे। हालांकि राहुल ने कहा कि अध्यक्ष को चुनने का फैसला चुनाव पर छोड़ देना चाहिए।सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के 20 बड़े नेता मौजूद रहे। 5 घंटे चली बैठक में सभी नेताओं ने एकमत से राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की। इन नेताओं में वे नेता भी शामिल थे जिन्होंने सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पहले पत्र लिखा था : कांग्रेस का संकट और गहरा गया है। इस वक्त कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि वह अब कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि “मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अब पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) जल्द ही नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करे।

Latest News