Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोल् इंडिया की ज़मीन माफियाओ द्वारा बेचीं जा रही और श्रमिक चाल धसने से मर रहे कोई भी सुरछित नहीं है

हिन्द संबाद । आसनसोल संबाददाता: आसनसोल शहर के हीरापुर थानान्तर्गत नरसमुदा कोयला खदान के अंदर हुए कोयला का चट्टान धंसने के बाद वहां कार्य कर रहे मोहम्मद सफीक नामक एक कोयला कर्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इस खदान के अंदर जब सफीक समेत अन्य कोयला कर्मी काम कर रहे थे उसी दौरान अचानक से कोयला का चाल (चट्टान) उनके ऊपर गिर गया । इस हादसे में मोहम्मद सफीक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक कोयला कर्मी का शव निकाल कर मामलें की जांच की जा रही है ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेडके प्रबंधन जाँच क्या करेगो ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड प्रबंधन न अपने श्रमिक को सुरछा दे रही है न अपनी सम्पति की हिफाज़त कर रही है लूट मची है लूट ।ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सोदपुर छेत्र । इस घटना के बाद ईसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक कोयला कर्मी का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामलें की जांच की जा रही है।उनके सहयोगी विजय सिंह ने कहा कि विस्फोट दोपहर के समय खदान के अंदर हो रहा था, सफीक खान विस्फोटक वाहक के रूप में काम कर रहा था और वह विस्फोटक लगा रहा था। विस्फोट के समय घटनास्थल पर केवल तीन लोगों के रहने की बात कही गई थी। वहीं यूनियन वालों ने मृत श्रमिक के परिवार को मुआवजा एवं उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर ईसीएल प्रबंधन से मांग किया है। आरोप लगाया गया है कि कोलियरी के अंदर सुरक्षा व्यस्था ठीक नहीं है। कोल् इंडिया के श्रमिक एवं सम्पति कोई भी सुरछित नहीं है

Latest News