Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल के वकीलो ने बढ़ते ईंधन के दामों के बिरोध में उतरे कहा महगाई डाएन अफ़शरा कब बन गई

हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान , । तृणमूल कांग्रेस नेता एवं आसनसोल कोर्ट के बरिष्ठ वकील मुनीर बेग उर्फ़ रौशन बेग और बरिष्ठ वकील सोमनाथ चटराज के नेतृतव आसनसोल के वकीलो ने केंद्र के नरेद्र मोदी नीत शासन पर महंगाई डाईन को अफ़शरा होने पर कटाक्ष किया ईंधन के साथ साथ खाद्य तेलों के दामों में बृद्धि को लेकर भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविंद्र भवन के सामने मोदी सरकार पर प्रहार किया गया और ईंधन पर कर का इस्तेमाल सरकार के खजाने को भरने में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सरकार को ईंधन पर कर और उप कर तथा आवश्यक वस्तुओं पर आयात शुल्क में बड़ी कटौती करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने केंद्र से घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को तर्कसंगत बनाने और सरल करने की भी मांग की। मुनीर बेग ने कहा, हम चाहते हैं कि ईंधन पर करों और उप कर में बड़ी कटौती, आवश्यक वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया जाये। देश के सभी राज्यों के भाजपा के लोक सभा सदश्यो ने विशेष कर आसनसोल के सांसद जो आम आदमी की पूरी तरह से अनदेखी करने पर पड़े हुए है दिल्ली ,कोलकाता, मुंबई कहा कहा ढूंढे आसनसोल की जनता सांसद को सामने रख कर केंद्र पर प्रहार करते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले साल केवल पेट्रोल और डीजल पर कर से करीब 4.2 लाख करोड़ रपये जुटाए।आसनसोल के वकीलो ने बढ़ते ईंधन के दामों के बिरोध में उतरे कहा महगाई डाएन अफ़शरा कब बन गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अपने शासन के दौरान पेट्रोल पर प्रति लीटर 6.45 रपये का उपकर एकत्र किया और प्रति लीटर तीन रपया राज्यों को दिया था। उन्होंने कहा, अब भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार ने नाटकीय ढंग से ईंधन की कीमतें बढ़ा दी लेकिन अब भी राज्य सरकारों को तीन रपये प्रति लीटर दिया गया है वही बरिष्ठ तृणमूल नेता अधिवक्ता मुनीर बेग ने राज्य की ममता बनर्जी एवं राज्य के कानून मंत्री की तारीफ करते हुए कहा ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में कल्याण कारी बहुत सारी योजनाए चल रही और राज्य के कानून मंत्री के नेतृत्व में आसनसोल में विकाश कार्य हो रहा है पर कोरोना काल जैसे समय में भी भाजपा सांसद आसनसोल से गुम हो गए थे भाजपा के दो बिधायक भी नदारत थे लेकिन मंत्री मलय घटक अपने तृणमूल कार्यकर्ताओ के साथ आसनसोल के आवाम के सेवा में लगे थे । इस बिरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्तित थे , आसनसोल बार के सचिव -मोनी पोद्दो बनर्जी मुनीर बेग, सौराज चटर्जी , सोमनाथ चटराज, अभिजीत मुखर्जी , मीता मजूमदार , एनामुल हके , प्रभाकर सिंह , नयन घोष , तारिक़ अंजुम , फिरदौस आलम , दुर्गा रॉय , दीबोश्री , कुल मिलकर लगभग सैकड़ो वकीलों ने भाग लिया
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News