हिन्द संबाद आसनसोल इम्तियाज़ खान : सीएमपीडीआई के ठेका कर्मियों का पिछले पांच महीने से बकाया वेतन है अपने वेतन की मांग को लेकर आज ठेका कर्मियों ने सीएमपीडीआई कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का कहना है कि पिछले पांच महीने के बकाया वेतन को लेकर वे लोग लगातार प्रदर्शन के बाद भी उनकी मांगे नही मानी गई। इसके बाद आज उनलोगों ने सीएमपीडीआई के सामने प्रदर्शन का यह रास्ता अख्तियार किया।प्रदर्शन में शामिल गार्ड संजय कुमार समेत अन्य ने कहा कि वह लोग यहां पर वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन उनलोगों को महंगाई के दौर में भी वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है। वहीं नियमित रूप से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उनलोगों को दो माह में एक बार वेतन दिया जाता है। लेकिन वह भी बीते 4 महीने से बकाया है। महंगाई के इस दौर में वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं बीते करीब 7 महीने से उनलोगों के पीएफ की राशि भी खाते में जमा नहीं की गई है। इस लिए ठेका कर्मियों ने यहां सीएमपीडीआई कार्यालय के सामने आन्दोलन के लिए बाध्य हुए है बता दे की सीएमपीडीआई कोल इण्डिया की अधीन है और कोल इण्डिया का है नियम सीएमपीडीआई में भी लागु होता है कोल इण्डिया में पहले एमर्जेन्सी फंड बराबर रहता था वो भी पचीस हज़ार करोड़ जो की श्रमिको के लिए रहता था लेकिन उस फंड का क्या हुआ किसी भी कर्मचारियों व अधिकारियो को इस बारे में पता नहीं की आखिर कोल इण्डिया का एमर्जेन्सी फंड का क्या हुआ ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अपने वेतन की मांग को लेकर आज ठेका कर्मियों ने सीएमपीडीआई कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया
- HIND SAMBAD
- March 17, 2021
- 7:55 pm