Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट का पुतला फूंका गया।

बंटी खान/अमन शाव बराकर संवाददाता- ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर रविवार को बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्टेशन के समीप कल्यानेश्वरी मोड़ पर एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट का पुतला फूंका गया तथा उसके विरुद्ध नारे बाजी की गई ।इस दौरान बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने पूरे बाजार को प्रभावित कर दिया हैजिससे छोटे तथा मध्यम वर्ग के ब्यवसाई काफी प्रभावित हुए है और उनका ब्यवसाय बंद होने के कगार पर है जिसका हम सभी विरोध कर रहे है ।वही विरोध को देख कुछ लोगो ने कहा कि एमेजॉन तथा फ्लिपकार्ट तथा अन्य बड़ी बड़ी कंपनियों से बड़े ब्यवसाइयो तथा समृद्ध लोगो के द्वारा खरीददारी होती है साधारण तथा गरीब तबके के लोग तो आज भी अपनी अधिकतर खरीददारी अपने स्थानीय बाजार के दुकानो से ही करते है ।अगर विरोध ही करना है तो पहले इन कंपनियों से खरीददारी ना करने का संकल्प ले तभी जाकर इसका सही मायने मे विरोध किया जा सकेगा

Latest News