Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल का सबसे बड़ा शोरूम, 99 होम सेंट्रल फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन सेंट्रम मॉल में किया गया।

 

 

 

 

 

हिन्द संवाद साबिर अली आसनसोल– 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के उद्यम 99 होम सेंट्रल फर्नीचर शो रूम का उद्घाटन आसनसोल के सेंट्रम मॉल में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं सदस्य दिब्येंदु भगत के द्वारा किया गया, इस अवसर पर 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सी.एम.डी. श्याम पांडेय, सी.ई.ओ. राम प्रताप सिंह, आसनसोल क्लस्टर हेड मोहन राकेश, ब्रांच हेड पंकज मिश्रा, 99 होम सेंट्रल से राहुल गोस्वामी एवं मृत्यंजय रॉय सहित आसनसोल शहर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक, एस सिंह, इम्तियाज खान, बीजू मंडल, रियाज–तुलुक, संजय यादव, साबिर अली ब शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 99 ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सी.एम.डी. श्याम पांडेय ने इस अवसर पर आसनसोल शहर वासियों को बधाई देते हुए बताया कि 99 होम सेंट्रल अत्याधुनिक फर्नीचर, फर्निशिंग्स तथा गृह सज्जा से संबंधित सभी सामग्रियों के लिए एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान है। 15000 वर्ग फुट में फैला हुआ यह आसनसोल का सबसे बड़ा फर्नीचर शोरूम है।

Latest News