संवाददाता बंटी खान- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के बराकर ग्रेटर शाखा द्वारा बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 पेड़ा गल्ली स्थित गोपालका परिसर मे होली मिलन उत्सव मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे इलाके के कई गणमान्य लोगों के साथ समाज के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे। होली मिलन उत्सव के दौरान कोरोना काल मे युवा मंच के सदस्यों द्वारा बराकर व आस पास के इलाकों में किये गए सेनिटाइजर के कार्य को करने के लिए जो सदस्य आगे आए थे उन सभी को मंच की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे इलाके के कई वरिष्ठ पत्रकार जिन्होंने इस आपदा के समय निर्भीक होकर जान की परवाह किए बिना जान जोखिम मे डालकर समाचार का आंकलन कर पाठकों तक खबर पहुचाया है उन सभी पत्रकारों को मंच पर बुलाकर समाज के गणमान्य लोगों के हाथोंहोली मिलन उत्सव के दौरान से सम्मानित करते हुए मोमेंटो प्रदान करते हुए उनका प्रोत्साहन बढ़ाया गया। इसके बाद मारवाड़ी समाज का होली लोक गीत, ढप आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम मे मंच के सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
होली मिलन उत्सव के दौरान पत्रकारों को सम्मानित कर प्रोत्साहन बढ़ाया गया।
- sabir ali
- March 28, 2021
- 7:32 pm