Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

हब्ला मंडल जैसे दलबदलू नेताओं से कुल्टी वासियों को बच के रहना चाहिए- राजीव सिन्हा

साबिर अली कुल्टी संवाददाता- कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल्टी नगर पालिका पूर्व कांग्रेस पार्षद स्वपन मंडल उर्फ हब्ला मंडल ने एक बार फिर पाला बदला, वह फिर से तृणमूल में आ गए हैं। कुछ समय पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में फिर भाजपा मेें सामिल हुए थे। स्वपन मंडल उर्फ हब्ला दा, के बारे मे ऐसी बातें कहीं जा रही है की कुल्टी विधानसभा से भाजपा की टिकट न मिल पाने की नाराजगी पर फिर से तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम है। कुल्टी विधायक सह प्रार्थी उज्जवल चटर्जी ने झंडा थमा कर तृणमूल में शामिल किया।
कुल्टी के दिग्गज नेता हब्ला मंडल ने शुरुआत कांग्रेस से किया था वह कुल्टी नगर पालिका में दो बार पार्षद भी रह चुके है।, फिर एक बार कांग्रेस से बेटी को टिकट देकर पार्षद बनाया। बाद मे किसी कारण तृणमूल कांग्रेस में गये।
फिर भाजपा का दााभन पकड़ा, पर भाजपा में कोई विशेष जगह नहीं मिलने के कारण तृणमूल कांग्रेस का दामन फिर से एक बार थामा।
वही उनके पड़ोसी कांग्रेस नेता राजीव सिन्हा ने तंज कस्ते हुए कहा की हब्ला मंडल जैसा नेता को ही लोग दलबदलू कहते हैं।
टिकट न मिलने से कभी वो कांग्रेस छोड़ते है, कभी तृणमूल छोड़ते हैं, तो अब भाजपा, ऐसे नेता का कोई वजूद नही है जिस पार्टी मे जाते हैं वहाँ फुट फैलाते हैं।
कुल्टी वासियों को ऐसे नेता से बच के रहना चाहिए।

Latest News