अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- जैसे जैसे पश्चिम बर्दवान की चुनावी तारीख नजदीक आ रही है सियासी दलों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है । इसी क्रम में रानीगंज के सियारसोल क्षेत्र के राजबाड़ी इलाके मे संयुक्त मोर्चा के रानीगंज प्रत्याशी हेमंत प्रभाकर के समर्थन मे लगाए गये बैनरो को फाड़े जाने को लेकर माकपा नेता और कार्यकर्ताओं मे नाराजगी देखी गयी।इस संदर्भ मे माकपा नेता संजय प्रामाणिक ने कहा कि सभी पार्टियों को यह समझ मे आ गया है कि दो मई के बाद राज्य मे माकपा की ही सरकार बनने वाली है । इसे रोकने के लिए कुछ ताकते इस तरह की ओछी हरकते कर रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे मे माकपा के बैनर को फाड़ दीया । उन्होंने कहा कि यह सियारसोल की जनता का काम नही हो सकता क्योंकि यहां एक लोकतांत्रिक माहौल है । उन्होंने कहा कि पुलिस और चुनाव आयोग सै इसकी शिकायत की गयी है ताकि जल्द से जल्द इस काम को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कीया जा सके । उन्होंने साफ कहा कि अगर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार नही कीया गया तो आने वाले समय में माकपा आमरासोता फांड़ि और रानीगंज थाने का घेराव करने से भी गुरेज नही करेगी ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
संयुक्त मोर्चा के रानीगंज प्रत्याशी हेमंत प्रभाकर का किसने फाडा बैनर?
- sabir ali
- April 4, 2021
- 2:13 pm