Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रानीगंज विधानसभा संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी हेमंत प्रभाकर जोरो-सोरो से किया चुनाव प्रचार।

अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- जैसे जैसे पश्चिम बर्दवान मे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है इस जिले मे चुनावी हलचल तेज होती जा रही है । सभी पार्टियों की तरफ से बढचढकर चुनाव प्रचार कीया जा रहा है । दरअसल कई मायनों मे इस बार के चुनाव टीएमसी और भाजपा के लिए करो या मरो जैसी बन गयी है, मगर इन सबके बीच संयुक्त मोर्चा भी अपना दावा ठोंककर मैदान मे उतर आयी है ।  रानीगंज विधानसभा सीट से संयुक्त मोर्चा के  माकपा नेता हेमंत प्रभाकर को विधायक पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। हेमंत प्रभाकर भी पुरी शिद्दत से चुनाव प्रचार मे लग गये हैं ।  इसी क्रम में  गुरुवार को रानीगंज के सियारशोल ग्राम मे आसनसोल नगर निगम के  34 नंबर  वॉर्ड इलाके में हेमंत प्रभाकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे।  इस मोके पर माकपा के नेता रुनु दत्ता,किशोर घाटक,  दिब्येंदु मुख़र्जी, संजय प्रामाणिक तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे

Latest News