अनूप जोशी-रानीगंज
रानीगंज के विधानसभा सीट से माकपा के हेमंत प्रभाकर को संयुक्त मोर्चा के लिए विधायक पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। गुरुवार को रानीगंज के सियारशोल इलाके के 33 नंबर वार्ड इलाके में हेमंत प्रभाकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस मोके पर पर माकपा के तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे । हेमंत प्रभाकर ने कहा कि यह रानीगंज के लोगों का वामफ्रंट पर अटुट विश्वास है कि पिछले 34 सालों से माकपा ने यहां के लोगों का खयाल रखा है । उन्होंने दावा कीया कि लोग धर्म के नाम पर गंदी राजनीति नही बल्कि रोजगार चाहते हैं । उन्होंने कहा कि टी एम सी और भाजपा ने जो पाप कीया है वह ज्यादा दिन नही चलेगा ।