Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कौन कर रहा है, TMC के चुनाव चिन्ह जोड़ा फूल पर गोबर मिट्टी आदि का लेपन।

बंटी खान बराकर संवदाता- विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान मे है सभी जगह चाय की दुकानों ,गुमटियों तथा चौराहों पर राजनीतिक जमावड़ा लगना आरम्भ हो गया जहां पार्टी के समर्थक अपने अपने पार्टी या दल की गुणगान करते नजर आ रहे है । तो वही दूसरी ओर किसी पार्टी के लिए लोगो की नाराजगी भी साफ साफ दिखाई देने लगा है । अभी तक लोगो की नाराजगी के राज्य के सत्ताधारी दल टीएमसी तथा कुल्टी के निवर्तमान विधायक उज्ज्वल के प्रति दिखाई पड़ रही है ।लोगो का आक्रोश श्री चटर्जी के विरुद्ध अब इतना गहरा हो गया है कि लोग टीएमसी के चुनाव चिन्ह जोड़ा फूल पर गोबर मिट्टी आदि का लेपन कर रहे है । यह शिलशिला यही नही थम रहा है विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर टीएमसी पार्टी के बैनर भी फाड़े दिए गए है ।मालूम होकी आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 69 के चासापाडा के कई जगहों पर टीएमसी के चुनाव चिन्ह तथा निवर्तमान विधायक उज्ज्वल चटर्जी के प्रचार किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा गोबर मिट्टी लगा दिया गया ।जिससे यह साफ साफ समझ आ रहा है कि कुल्टी विधानसभा के इस हिस्से के लोग अपने पूर्व विधायक श्री चटर्जी से काफी नाराज है ।घटना स्थल के दौरा करने पर यह साफ स्पष्ट हो गया कि लोगो का आक्रोश के तृणमूल विधायक के प्रति है ।क्योंकि एक ही दीवार पर बने आस पास बने भाजपा की कमल तथा टीएमसी की जोड़ा फूल मे से लोगो ने केवल जोड़ा फूल को ही गोबर मिट्टी से लेप दिया । वही डिसरगढ़ के एक बस स्टॉप पर लगे ममता बनर्जी के बैनर पोस्टर को भी लोगो द्वारा फाड़ दिया गया है ।नाम छुपाने के शर्त पर कुछ स्थानीय लोगो ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री चटर्जी का रवैया आम लोगो के प्रति ठीक नही है और वे चुनाव आते ही नजर आते है इसके बाद उन्हें ढूंढने से भी नही खोजा जा सकता ।उसके बाद लोगो से किए वादे सभी झूठे निकले है ।उन्होंने बताया कि श्री चटर्जी के हर इलाके मे नुमाइन्दे है और वे इन्ही के कहने पर कुछ भी करते है ।जिस कारण लोगो का आक्रोश इतना बढ़ा हुआ है ।इस संबंध मे पूछे जाने पर टीएमसी के कुल्टी ब्लाक अध्यक्ष बिमान आचार्य ने कहा उन्हे आज इस घटना की जानकारी मिली है वे पार्टी स्तर से बातचीत कर दोषियों पर कारवाई करने का आश्वासन दिया ।

Latest News