Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

अन्य दल में जाने की अटकलें खत्म हुई जितेंद्र तिवारी तृणमूल में ही रहेंगे

हिन्द संवाद,आसनसोल :हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म, जितेंद्र की घर वापसी। राज्य की राजनीति में बीते कुछ दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा का नाटक ही अंत हुआ जितेंद्र तिवारी के अन्य दल में जाने की अटकलें खत्म हुई जितेंद्र तिवारी तृणमूल में ही रहेंगे राज्य के मंत्री और विश्वास के साथ कोलकाता में हुई बैठक के बाद उन्होंने इसकी घोषणा की उन्होंने कहा कि मेरे व्यवहार से दीदी को दुख हुआ इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं मैं इतना बड़ा नेता नहीं बना होगी दीदी के साथ जाकर चर्चा करूं पार्टी को जो मैंने इस्तीफा दिया था अनुरोध करूंगा कि स्वीकार नहीं किया जाए।

आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी के सभी इस्तीफे को ममता ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही जितेंद्र तिवारी फिर से टीएमसी में वापस हो गये हैं। कोलकाता के न्यू अलीपुर स्थित सुरुची संघ क्लब में मंत्री अरुप विश्वास और प्रशांत किशोर के साथ उनकी बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जितेंद्र तिवारी की सभी नाराजगी को समाप्त किया जा रहा है। इस जानकारी के बाद अब जितेंद्र तिवारी के समर्थकों में जहां एक ओर फिर से उत्साह है वहीं दूसरी ओर उनका किसी अन्य पार्टी में जाने की बात की अटकलों को ममता बनर्जी ने विराम लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन पहले जितेंद्र तिवारी की यह शिकायत थी कि नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम उनकी बात नहीं सुनते हैं। साथ ही यह भी आरोप था कि आसनसोल को कोलकाता के कुछ नेताओं द्वारा सरकारी फंडों से वंचित रखा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने तृणमूल के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी से संपर्क कर उनके साथ बैठक भी की। इस बैठक के बाद जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही साथ टीएमसी से अपनी प्राथमिक सदस्यता भी वापस करने का पत्र पार्टी आलाकमान को भेज दिया। जितेंद्र की इस इस्तीफे के बाद आसनसोल व पांडेश्वर के टीएमसी नेताओं में खासा आक्रोश व नाराजगी भी आ गयी थी। शुक्रवार को आसनसोल में जितेंद्र के पोस्टर भी फाड़ दिये, पांडेश्वर विधायक कार्यालय में तोड़फोड़ भी किया, पुतला जलाया और रानीगंज में पोस्टर पर कालीख पोत दिया था। अब इस्तीफा वापस होने और फिर से पार्टी में वापस के बाद सभी शिकायतों व अटकलों पर विराम लग गया है

Latest News