Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

किसने फाडा ममता की बेनर, हुआ थाने मे शिकायत दर्ज

अनूप जोशी रानीगंज- आसनसोल नगर निगम के 91नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जापाड़ा इलाके मे माकपा के पार्टी कार्यालय के सामने टी एम सी की तरफ से एक बैनर लगाया गया था । आज सुबह टी एम सी के समर्थकों ने देखा कि बैनर मे जहां ममता बनर्जी की तस्वीर है वहां किसी ने ब्लेड से फाड़ दीया है । इसे लेकर टी एम सी द्वारा थाने मे एक शिकायत दर्ज करायी गयी है । इस संदर्भ मे तृणमूल युथ कांग्रेस के जिला सचिव अशरफ खान ने कहा कि टी एम सी की तरफ से लगाये गये बैनर को ब्लेड से फाड़ दीया गया है । अशरफ खान ने इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने इस कांड को करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । अशरफ खान ने कहा कि इस संदर्भ मे वह पार्टी मे वरिष्ठ नेताओं से सलाह कर आगे के कदम पर फैसला लेंगे।इस संदर्भ मे रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी ड बिजन मुखर्जी ने कहा कि उनको अपने भाजपा कर्मीयो पर पुरा भरोसा है । भाजपा का कोई भी कर्मी इस तरह की ओछी हरकत नही कर सकता । ड मुखर्जी ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गीर्जा पाड़ा के उसी इलाके से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी । अगर भाजपा को बैनर फाड़ना ही था तो तभी फाड़ते इतने दिन इंतजार क्यों करते । बतौर रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कि भाजपा का कोई भी इसमे शामिल नही है । उन्होंने दावा कीया कि टी एम सी को अपनी हार स्पष्ट रुप से दिख रही है इसी वजह से वह इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है। 

Latest News