Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

भाजपा और टीएमसी के बीच एक दीवार लेखन को लेकर टकराव जारी है : दोनों ही दलों के प्रचार को मिटाने की निर्देश दिया गया

हिन्द संबाद , आसनसोल संबाददाता भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ता के बिच दीवाल लिखने को केंद्र कर विवाद हो गया आसनसोल नगर निगम के वार्ड 50 में भाजपा और टीएमसी के बीच एक दीवार लेखन को लेकर टकराव जारी है । बीते 72 घंटों से इसे लेकर विवाद चल रहा है। अब भाजपा कार्यकर्ता विनोद दुबे की वृद्धा मां को घर से निकालकर घर के दरवाजा एवं खिड़की तोड़ने का आरोप लगाया गया। भाजपा कार्यकर्ता बिनोद कुमार दुबे ने आरोप लगाया कि सोमवार की रात जब वह अपनी दीवार पर भाजपा के उम्मीदवार का नाम लिख रहा था, कुछ तृणमूल समर्थकों ने आकर मुझे मारा पीटा । मंगलवार को भाजपा उम्मीवार कृष्णेन्दू मुखर्जी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जांच करने चुनाव अधिकारी और दक्षिण थाना पुलिस भी पहुंची। भाजपा उम्मीदवार कृष्णेन्दू मुखर्जी ने आरोप लगाया कि मंत्री के भाई अभिजीत घटक के निर्देश पर गुंडों ने रात में विनोद दुबे के घर आये और उनकी बूढ़ी मां के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई की । घटना को लेकर थाना में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । दूसरी ओर, क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद सह तृणमूल जिला महासचिव अभिजीत घटक मौके पर आकर आरोपों का खंडन किया और कहा कि अगर कोई इसे साबित कर सकता है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि यह पारिवरिक विवाद है । पुलिस को मामले की सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई करनी चाहिए । किसी पर झूठा आरोप लगाना ठीक नहीं है।घटना की खबर मिलते ही चुनाव अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे । मामले की जांच कर रिपोर्ट लेकर चुनाव अधिकारी चला गया। चुनाव आयोग की ओर से दोनों ही दलों के प्रचार को मिटाने की निर्देश दिया गया ।

Latest News