हिन्द संबाद बाराबनी संबाददाता । आसनसोल उत्तर बिधानसभा के बाद बाराबनी बिधानसभा के अंतर्गत बाराबनी पंचायत के अंतर्गत बाराबनी गांव में तृणमूल और भाजपा समर्थकों बीच बुधवार को दीवार लेखन को लेकर हाथापाई हुई। सूत्रों के अनुसार प्रसेनजीत गोराई और तारक मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता, बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे बाराबनी गांव में बंदना गोराई नामक महिला के घर की दीवार पर चुनाव प्रचार लिख रहे थे ।इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के दोनों पक्ष भिड़ गए। इसकी सूचना पाकर मौके पर भाजपा उम्मीदवार अरिजीत रॉय मौके पर पहुंचे, तो उनकी गाड़ी में भी तोड़ फोड़ किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार, काजल बाउरी और राजेश पासवान दो तृणमूल नेता ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं पर बम और पिस्तौल से हमला किया और अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों से पूछताछ की और घर के मालिक से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने पूछा कि आप इस दीवार पर लिखने की अनुमति किसे दे रहे हैं। घर की मालकिन वंदना गोराई ने कहा कि मैंने किसी भी पार्टी को दीवार पर लिखने के लिए नहीं कहा। अगर किसी ने मुझे दीवार पर लिखने के लिए कहा, तो मैंने कहा कि हां, लिखो। मैं तृणमूल या भाजपा को इतना नहीं समझता। घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। इस संदर्भ में बाराबनी मंडल -1 के अध्यक्ष साध राउत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पिटाई के बाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की गई मैंने खुद बाराबनी थाना प्रभारी को सूचित किया था कि हम घटनास्थल पर जा रहे हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार अरिजीत राय ने कहा कि पुलिस आयुक्त को शिकातय की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि आतंक फैलाकर भाजपा को डरा कर रोका नहीं जा सकता है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
बाराबनी में तृणमूल और भाजपा समर्थकों बीच बुधवार को दीवार लेखन को लेकर हाथापाई मौके पर पुलिस पहुँची
- HIND SAMBAD
- March 24, 2021
- 5:27 pm