Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सायोनी घोष की प्रचार रैली मे लगा गो-बेक के नारे

रानीगंज- अनूप जोशीचुनाव प्रचार के दौरान अपने विधानसभा में लगातार हो रहे विरोध से सायोनी घोष को हर रोज दो चार होना पड़ रहा है । बुधवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा अंतर्गत एगरा ग्राम पंचायत इलाके में सायोनी घोष चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी । इस दौरान ओल्ड एगरा इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार करने के बाद सायोनी घोष नूतन एगरा ग्राम पहुंची, जहां स्थित एक दुर्गा मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर से बाहर निकलते ही ग्राम के कुछ लोगों ने गो बैक का नारा लगाते हुए सायोनी घोष द्वारा मंदिर में पूजा करने का विरोध करने लगे । विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि सायोनी घोष ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था । हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के कारण उन्हें मंदिरों में जाने का कोई अधिकार नहीं है । इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बन गया । घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया । उसके बाद सायोनी घोष इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए वहां से चली गई । सायोनी घोष के जाने के बाद ग्राम के कुछ लोगों ने उक्त दुर्गा मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण किया । वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष देव नारायण दास सहित अन्य तृणमूल कर्मियों एवं समर्थकों ने रानीगंज थाने में जाकर उक्त घटना को लेकर मामला दर्ज कराया । देव नारायण दास का आरोप है भाजपा समर्थित लोगों ने ही विरोध किया है । उन्होंने कहा इलाके में तृणमूल के जनाधार से भाजपा बौखला गई है एवं लोगों में फूट डालने के लिए ओछी राजनीति भाजपा कर रही है । हालांकि भाजपा ने इस घटना में भाजपा के शामिल होने से इनकार किया है ।

Latest News