Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर मनाया गया शहीद दिवस।

साबिर अली-आसनसोल

 

मंगलवार शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह चौक के पास नौजवान पंजाबी सभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल प्रार्थी मलय घटक, अमर चटर्जी, अभिजीत घटक, अंजना शर्मा, उत्पल सेन और शिक्षक मुकेश झा उपस्थित थे। सभी ने सबसे पहले भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया देश भक्ति के गाने गाए। नौजवान पंजाबी सभा की ओर से चौक के पास ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने अपना रक्त दान में दिया। मलय घटक ने कहा कि भगत सिंह देश के असली हीरो है उन्होंने अपना जीवन देश के आजादी के लिए काफी कम उम्र में देश के लिए न्योछावर कर दिया। आज के समय में भी उनकी काफी जरूरत है। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। यह सारा कार्यक्रम सभा के प्रेसिडेंट अजीत सिंह, रघुवीर सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह और रंजीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Latest News