Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बराकर नदी में युवक ने कार लेकर कुदा, हुई मौत

बांटी खान/अमन शाव-बराकर

चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट कुमारधुबी के बराकर नदी में सोमवार की रात ईस्ट कुमारडूबी कोलियरी निवासी राहुल कुमार(29) ने कार को बराकर नदी में कुदा दिया। जिसमें राहुल कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने कार्य एवं राहुल कुमार का मृत शरीर को बाहर निकाला। तथा जेसीबी से कार को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि राहुल कुमार सोमवार की रात अपनी कार लेकर नदी किनारे चला रहा था कि अचानक चार तेज गति से आकर चट्टान के ऊपर से सीधे नदी में जा गिरी। जिससे कारण राहुल की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि राहुल कुमार ईसीएल श्यामपुर बी के निरसा कोलियरी में कार्यरत थे और उनका 2 पुत्र भी है विगत कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार था । वहीं इस घटना के संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि मृतक राहुल कुमार के घरेलू कुछ विवाद था जिससे वह डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली है शव को कब्जे में कर मामले की जांच की जा रही हैं। इस घटना की सूचना पाकर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी पहुंचे एवं उन्होंने बताया कि मृतक राहुल कुमार ईसीएल कर्मी थे कुछ दिन पूर्व भी उसे कुमारधुबी कोलयरी से श्यामपुर बी कोलियरी में स्थानांतरण किया गया था। यह घटना दुखद है मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिले एवं नौकरी मिले इसके लिए प्रबंधन से वार्ता करूंगा।
ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व भी उसी नदी में मृतक राहुल के पिता का नदी में डूब जाने से मौत हुई थी।

Latest News