Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैण्ड जमुरिया ने बांधना पर्व पर आदिवासियों को दिया तोफा

जामुड़िया : आज आदिवासी पारा में आदिवासियों के श्रेष्ठ पर्व बांधना के अवसर पर आदिवासियों के बीच द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैण्ड जमुरिया की ओर से आसनसोल नगर निगम के जमुरिया के दामोदरपुर पुर्व आदिवासी पाड़ा 7 नंबर वार्ड अंतर्गत दामोदरपुर छाता डांगा में जरुरतमंदों के बीच लोगों में साड़ी बांटी गई और ग्राम प्रधानों में धोती बांटी गई और उनकी पगड़ी भी दी गई। आज के कार्यक्रम के दौरान 21 साड़ी 10 धोती 10 पगड़ी दी गई । वर्तमान कोविड स्थिति और आमिक्रोन स्थिति के लिए, फाउंडेशन के अध्यक्ष कोविड के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अलग-अलग जगहों पर फाउंडेशन के काम को जारी रख रहे हैं जिससे ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो। इस वस्त्र वितरण के मौके पर शेख सदरूदिन ने कहा कि उनकी संस्था का लक्ष्य है गरीबों की मदद करना। उन्होंने बताया कि अभी कुछ महीनों पहले ईद , दुर्गापुजा , दीपावली एवं छट पर्व के समय भी उनकी इस संस्था द्वारा गरीब लोगों की यथासम्भव मदद की गई थी । अब आदिवासीयो का मूल पर्व बांधना नजदीक है । आदिवासीओं के इस पावन पर्व को देखते हुए संस्था की तरफ से इस पाड़ा के लोगों में कुछ वस्त्र वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी उनकी इस संस्था की तरफ से समाजिक कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर शेख बसीर , शेख सदरूदिन नकुल रूईदास , सलाउदिन खान , बबलू पोदार , शेख नसीबुल , मौहम्मद अफताब आलम , मनसुर अंसारी , आजाद अंसारी उपस्थित थे। इनके अलावा कालिदास मुर्मु बाबु टुडु माणिक मुर्मु कार्तिक माड्डि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News