अनूप जोशी- रानीगंज के 34 नम्बर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी ज्योति सिंह ने आज घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया । इस मौके पर ज्योति सिंह ने कहा कि यहां कभी भी टीएमसी का कोई पार्षद नही रहा । यहां से पिछली बार भी माकपा के ही पार्षद थे लेकिन यहां पर विकास का कोई काम नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी दल का पार्षद हो सभी पार्षदों को एक समान फंड मिलता है लेकिन वामफ्रंट के पार्षद ने विकास का कोई काम नहीं किया । खासकर शौचालय के अभाव में स्थानीय महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ता है । इसके साथ ही उन्होंने इस वार्ड के सड़कों की दयनीय हालत को भी उजागर किया । इसके अलावा पानी की भी काफी समस्या है । साथ ही उन्होंने बताया कि इस वार्ड में ऐसे कई गरीब हैं जिनको बीपीएल कार्ड की सुविधा मिलनी चाहिए थी लेकिन उनका एपीएल कार्ड हो गया है ऐसे में वह अपने हक से वंचित हो रहें हैं । ज्योति सिंह ने कहा कि वह अगर पार्षद बनते हैं तो इन सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे