Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

चुनाव प्रचार के दौरान हथियार के साथ एक गिरफ्तार

अनुप जोशी, रानीगंज-  चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे रानीगंज के वार्ड नंबर 33 में टीबी अस्पताल से सटे पानी टंकी सड़क पर हथियार के साथ एक बदमाश को हथियारों की तस्करी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा। रानीजीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ि इलाके में हुई इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। पता चला है कि रानीगंज के पलाशडांगा क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय पवन खटीक सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे वन शटर तमंचा और चार राउंड गोलीयां लेकर बिक्री के लिए खड़ा था उसी समय पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की उसके पास से तमंचा और गोलीयां बरामद की। सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल 2 तथागत पांडेय में प्रेस मीट के माध्यम से इन सभी मुद्दों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी तथागत पांडे ने कहा कि वह पूछताछ के लिए अदालत में पुलिस हिरासत के लिए आवेदन करेंगे। तथागत पांडे ने आगे कहा कि इससे पहले भी इस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ दो मामले दर्ज है उनके रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है तथागत पांडे का कहना था कि कल आरोपी को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा जहां 14 दिन की रिमांड के लिए आवेदन किया जाएगा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथागत पांडे का कहना था कि क्योंकि रानीगंज औद्योगिक शहर है इसलिए नियमित रूप से इस तरह के तलाशी अभियान पुलिस की तरफ से चलाए जाते रहते हैं।