Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

‘यास’ चक्रवात से एक की मौत सौकड़ो बेघर पश्चिम बर्धमान में दहसत

हिन्द संबाद आसनसोल मोहमद जावेद : रेल पार के कुरैशी मोहल्ला आसनसोल में एक घर कल की बारिश होने के कारण ढह गया उसी घर के मलवे में दबने से एक महिला हमीदा खातून की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी उक्त मृतिका के घरवालों ने पुलिस को दी मौके पर पुलिस आकर मृतिका को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्प्ताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पश्चिम बंगाल में ‘यास’ चक्रवात की दस्तक देते ही आसनसोल में कहर ढा गया रेल पार के अलावा जमुरिया कजोरा में भी अपना प्रभाव छोड़ गया हर जगहों पर प्रशासन मुश्तैद है पाण्डेश्वर दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक में काफी नुकशान पहुचाया इस चक्रवात की पहली दस्खत ने पश्चिम बर्धमान लगभग 400 . परिवारों को प्रभावित किया 16 फॅमिली .बोंबाहल गावं. के लोगो को बोंबाहल स्कूल पाण्डबेस्वर ब्लॉक के अंतर्गत रखा गया है 25 परिवारों को ..बैद्यनाथपुर हाई स्कूल ..बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के अधीन पाण्डबेस्वर ब्लॉक के तहत सभी पीड़ितों को सुरक्छित सथानो पर जिला प्रशाशन के तरफ से पहुंचाया गया और रहत सामग्री प्रदान किया गया उसी तरह दुर्गापुर में भी . 4 परिवारों को बेनेडी हम्बर ग्राम मोहिला ग्रामपंचायत पाण्डबेस्वर ब्लॉक के तहत रखा गया है कुल मिला कर 400 परिवार इस चक्रबाट के शुरुवाती दौर में प्रभावित हुए है जिन्हे जिला प्रशाशन द्वारा राहतयुद्ध स्टार पर पहुचाया गया दुर्गापुर -फरीदपुर ब्लॉक के कुछ प्रभावित लोगो को भी स्थानीय स्कूलों में ले जाया गया परसकोल कोलियरी से 70 प्रभावितो को ECL के क्लब और क्वाटरस में सिफत कराया गया इस स्तिथि को देखते हुए जिला प्रशाशन के तरफ से जरूरी दिशा निर्देश जारी की गई है जिश्का पालन हर कोई करे । यह अम्फान से भी अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है।‘यास’ चक्रवात से नुकसान या किसी तरह की सहायता के लिए जरूरी फोन आसनसोल दुर्गापुर देवः अथॉरिटी (ADDA) :0343-2546815 ,0343-2546716 आसनसोल नगर निगम (AMC) :7479001875 है इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है . खबर पाकर पूर्व पार्षद वसीम उल हक, टीएमसी नेसा एसए कादरी आदि मौके पर पहुंचे। घर से मलबे को हटाया। बताया जाता है कि हमीदा और उनका पोता घर में सो रहे थे। देर रात बारिश के दौरान अचानक उनका घर ढह गया। जिसके मलबे में दबकर हमीदा की मौत हो गई

Latest News