Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे दुष्प्रचार कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे राजनीतिकरण

हिन्द संबाद नई दिल्ली . कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे दुष्प्रचार के खिलाफ देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक ओपन लेटर लिखा है. कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखी चिट्ठी में एम्स के पूर्व डायरेक्टर टीडी डोगरा समेत 49 डॉक्टरों, वैज्ञानिकों व मेडिकल प्रोफेशनल ने साइन किया है और कहा है कि वैक्सीन के खिलाफ बयान से भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की साख पर असर पड़ता है. चिट्ठी में कहा गया है कि भारत कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के मामले में ग्लोबल लीडर के तौर पर उभरा है. भारत में बनी वैक्सीन 188 देशों में निर्यात की जाती है. फिर भी कुछ लोग वैक्सीन को लेकर मीडिया में बयान देकर वैज्ञानिकों को बदनाम कर रहे हैं और राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं. चिट्ठी में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने देश के लोगों से भी अपील की है और कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे राजनीतिकरण के चक्कर में ना आए और डॉक्टरों, वैज्ञानिकों व मेडिकल प्रोफेशनल समुदाय को कलंकित करने की कोशिशों में ना पड़ें.

Latest News