Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

विश्व पर्यावरण दिवस के उपरांत जी आर पी और बांगला पखो के सहयोग से वृक्षारोपण

हिन्द संबाद आसनसोल : रानीगंज विश्व पर्यावरण दिवस के उपरांत में गुरुवार को रानीगंज रेलवे स्टेशन के जी आर पी के आई सि गोपाल चंद्र दत्ता के तत्वावधान मे और बांगला पखो के रानीगंज शाखा के सहयोग से रानीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में 15 पौधे लगाए गये । इस अवसर पर रानीगंज जि आर पी के आई सि ने कहा कि आज रानीगंज जी आर पी और बांगला पखो के द्वारा संयुक्त रूप से 15 पौधे लगाए गये । इसका मकसद वातावरण को शुद्ध करना है ताकि लोग बिमारियों से दुर रहें । उन्होंने रानीगंज के लोगों का भी धन्यवाद दीया और कहा कि रानीगंज वासी हर कदम पर उनके हर काम मे सहयोग करते हैं । वहीं बागला पखो के रानीगंज शाखा के संपादक दीपायन मुखर्जी ने कहा कि आज के इस वैश्विक उषाणायन के समय मे वृक्षारोपण की महत्ता कई गुना बढ़ गयी है । इसी वजह से आज रानीगंज जी आर पी के सहयोग से यह कार्यक्रम कीया गया । उन्होंने सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान रानीगंज रेलवे स्टेशन के जी आर पी के आई सि गोपाल चंद्र दत्ता,बागला पखो के रानीगंज शाखा के संपादक दीपायन मुखर्जी,सम्राट कर बाप्पादित्य चक्रवर्ती सौरव गोराई सौरव मंडल अरुणाक्ष चैटर्जी तमाम बांग्ला पोक्खो एक संस्था के सदस्य उपस्थित थे

Latest News