Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

विज्ञान मंच रानीगंज शाखा की तरफ से एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता :- कोरोना महामारी ने हमारी जिंदगीयो को हमेशा के लिए बदल दीया है । कोरोना से उबरने के बाद भी कई लोग विभिन्न शारीरिक तकलीफो को झेल रहे है । ऐसे ही लोगों की मदद के लिए आज रानीगंज के स्कूल पाड़ा मे स्टूडेंट्स हेल्थ होम भवन मे स्टूडेंट्स हेल्थ होम और पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच रानीगंज शाखा की तरफ से एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान पुरुलिया के बरणडांगा इलाके के लोकेश्वरानंद आई फाउंडेशन के चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मीयो ने लोगों के आंखो के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की जांच की । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स हेल्थ होम के वालेंटियर्स यहां रोजाना एक सहायता केंद्र चला रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमित लोगों और उनके परिवार की मदद कि जा सके। वहीं ड सलिल चैटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से स्टूडेंट्स हेल्थ होम मे कामकाज किन्हीं कारणों से बंद पड़ गया था । उन्होंने उम्मीद जताई कि आज से फिर उस कार्यक्रम की शुरुआत हो सकेगी । अगले हफ्ते इस बाबत एक बैठक भी बुलायी गयी है जिसमे इन सब मुद्दों पर बातचीत होगी।

Latest News