Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

छात्र मो. इफ्तेखार का शव काली पहाड़ी ब्रिज के पास मिला पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हिन्द सम्बाद आसनसोल संबाददाता : कई दिनों से मुश्ला धार बारिश के कारण आसनसोल शहर का एक बड़ा इलाका जलमग्न हो गया था और काफी नुकशान भी हुआ लेकिन सबसे दुख की बात है की आसनसोल उत्तर थानान्तर्ग रेलपार जहांगिरी मोहल्ला के पास गारूई नदी में शुक्रवार को डूबे इंजीनियिरिंग छात्र का शव शनिवार को कालीपहाड़ी के पास मिला, गौरतलब है कि लगातार बारिश एवं डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने से रेलपार एवं आसनसोल शहर का एक बड़ा इलाका जलमग्न हो गया था। इसी दौरान रेलपार के नया मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय मो. इफ्तेखार आलम रेलपार के इकबाल सेतु के पास डूब गया था। वह पानी के तेज बहाव में डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। खबर मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची थी। नदी में उतर कर उसकी तलाशी करने लगे। सूचना पाकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी मौके पर पहुंचे थे। देर रात तक उसकी तलाश करने के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने शनिवार सुबह फिर से तलाश शुरू की। उसका शव कालीपहाड़ी ब्रिज के पास बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया

Latest News